सचिन पायलट को लेकर अशोक चांदना ने दिया बड़ा बयान, जोधपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री अशोक चांदना ने सर्किट हाउस में की पत्रकार वार्ता, इस दौरान चांदना ने सचिन पायलट के 15 दिन के अल्टीमेटम देने के मुद्दे पर दी अपनी प्रतिक्रिया, चांदना ने कहा- कांग्रेस पार्टी के आलाकमान और सीनियर नेताओं की है इस पर नजर, सचिन पायलट से संबंधित जो भी फैसला लेना है वह लेंगे आलाकमान और सीनियर नेता ही, हमारे प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पार्टी के मंत्री और विधायको को चुनावी साल में टीका टिप्पणी करने से किया गया है मना, चांदना ने आगे कहा- टीका टिप्पणी करने से पार्टी की छवि होती है खराब, ऐसे में वे भी अपना अनुशासन तोड़ेंगे नहीं, वही दिल्ली में जारी पहलवानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर मंत्री चांदना ने कहा कि सभी खिलाड़ी अपना खून पसीना एक कर दिन रात मेहनत करके विदेशों में फहराते हैं तिरंगे को, आज उनकी वाजिब मांग भी मोदी सरकार नहीं मान रही तो यह गलत ही है