बीती 25 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस में मचे बवाल के बाद 91 विधायकों द्वारा स्पीकर को इस्तीफे सौंपने के मामले एक बार फिर शुरू हुआ सियासी घमासान, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस मामले में हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका, इस पर गहलोत सरकार में युवा मंत्री अशोक चांदना ने साधा जोरदार निशाना, कहा- हां हमने दे रखे हैं इस्तीफे और हमारे इस्तीफ़ों पर अंतिम निर्णय लेना है स्पीकर सीपी जोशी को, राजेंद्र राठौड़ को तो इसी तरह से कूद कूद कर गिरना है और कोई काम नही है इनका, गहलोत सरकार में जिस तरह से हो रहे हैं जनता के शानदार, बनाई गई हैं शानदार योजनाएं, उससे साफ है कि युवा, बुजुर्ग सब हैं कांग्रेस के साथ, ऐसे में अब इन्हें कोई और रास्ता तो मिल नहीं रहा, जनता ने 2018 विधानसभा चुनाव में जो धुलाई की थी भाजपा की, उससे ज्यादा बुरी धुलाई भाजपा की होने वाली है 2023 में, राजेंद्र राठौड़ को कोई और तरीका राज में आने का नहीं मिल रहा, उनकी पब्लिक सुन नहीं रही है, भाजपा के 11-11 नेता लड़ रहे हैं आपस में और सब देख रहे हैं सपने, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से हिल गई है भाजपा की जमीन, इस हिली हुई जमीन पर रुकने की कोशिश कोर्ट की अठखेलियों के जरिए कर रहे हैं राजेन्द्र राठौड़, जिन्होंने इस्तीफे दिए हैं स्पीकर को, किसी ने उसका खंडन भी नहीं किया, और अब इस्तीफों पर स्पीकर जो फैसला करेंगे वह सबको होगा मंजूर