नरेश मीणा के ‘चांदनी’ वाले बयान पर भड़के अशोक चांदना, कहा- उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा नहीं और…

ashok chandna on naresh meena
ashok chandna on naresh meena

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, अंता उपचुनाव को लेकर गरमाई प्रदेश की राजनीति, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने पूर्व मंत्री अशोक चांदना को ‘चांदनी’ कहकर राजस्थान की सियासी पारा कर दिया हाई, वही अब कांग्रेस नेता अशोक चांदना ने नरेश मीणा के बयाना पर किया जोरदार पलटवार, अशोक चांदना ने कहा- जो अपने कार्यकर्ताओं के दुखों और लातों की बात देता है, उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा मत भेजो, चुनावी मैदान में भाषा की मर्यादा बनाए रखना है जरूरी, खासकर इसलिए क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी उनके समाज से आते हैं, अशोक चांदना ने आगे कहा- कई सारे मेरे मीणा समाज में हैं दोस्त, अगर मैं निर्दलीय प्रत्याशी की भाषा में बोलने लग जाऊंगा तो मेरे दोस्तों का दिल दुखेगा, यह चुनाव की बातें हैं, 11 तारीख तक की चुनावी बातें हैं, वही अब सोशल मीडिया पर अशोक चांदना का वीडियो हो रहा वायरल

Google search engine