‘मुसलमान गटर में रहें तो रहने दो’

politalks.news

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कमेंट ‘कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मुसलमान गटर में रहें तो रहने दो’ आज सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियों में बना हुआ है. हालांकि यह स्टेटमेंट किसने दिया है, उस नेता का नाम पीएम मोदी ने उजागर नहीं किया. इसके बावजूद उनके इस कमेंट को लेकर कई नेता बेहद संजीदा हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और औवेसी ने भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

@asadowaisi

@RahulGandhi

@xbatish

@Manishjikumar

@HNPSinha5

@AnandGu92405008

Google search engine