‘किंगमेकर’ बनने की लालसा में ओवैसी! 40 सीटों पर राजस्थान के चुनावी दंगल में उतरेगी AIMIM

पार्टी के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में अलवर के टपूकड़ा पहुंचे पार्टी सुप्रीमो ओवैसी, मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने की तैयारी, अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के लिए वोट कटवा साबित हो सकती AIMIM, जुनैद-नासिर हत्या मामले में गहलोत-खट्टर सरकार को बताया जिम्मेदार

asaduddin owaisi in alwar
asaduddin owaisi in alwar

Asaduddin Owaisi in Rajasthan: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है. पार्टी सुप्रीमो ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश की 200 में से 40 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतारे जाएंगे. अलवर के टपूकड़ा कस्बे में पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे ओवैसी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी राजस्थान में 40 सीटों पर चुनाव लडे़गी. चूंकि ओवैसी का मुस्लिम वोटों पर खासा असर है. ऐसे में संभावित है कि पार्टी मुस्लिम बहुल सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारेगी.

गौरतलब है कि राजस्थान में ये चुनावी साल है. आगामी 8 महीनों में राजस्थान की 200 सदस्यीय वाली विधानसभा में चुनाव होने हैं. राजस्थान में हर 5 सालों में सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड है. ऐसे में ओवैसी सत्ता हासिल करने के लिए बल्कि प्रदेश की राजनीति में सियासी जमीन तलाशने की कोशिश में हैं. यहां मुख्य मुकाबला हमेशा से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच होता आया है. अगर ओवैसी की AIMIM 10-15 सीटें जीतने में कामयाब हो जाए तो किंगमेकर बनकर सत्ता में भागीदार बनने की कोशिश कर सकती है. अगर संभावना के मुताबिक मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में AIMIM अपने उम्मीदवार खड़े करती है तो कांग्रेस के लिए वोट कटवा साबित हो सकती है.

युवाओं के लिए लड़ रहे हैं…आगे भी लड़ते रहेंगे
अलवर के टपूकड़ा के बाद रामगढ़ पहुंचे ओवैसी ने कहा कि हम नौजवानों की खुशहाली के लिए लड़ रहे हैं. हम हमेशा आपके लिए लड़ते आए हैं और इसी मकसद के लिए काम करते आए हैं. हमारी जिंदगी का मकसद है कि हमको इज्जत, सम्मान और हिस्सेदारी मिले. आप तमाम लोगों से गुजारिश है कि आप हमारा साथ दीजिए और संगठन को मजबूत करें. आप नौजवानों का साथ और बुजुर्गों की सरपरस्ती होगी तो हमें कामयाबी जरूर मिलेगी. हम वादा करते हैं कि आपके लिए लड़ते रहेंगे. उन्होंने वापस आने का वादा करते हुए कहा कि हम यहां दोबारा आएंगे और एक बड़ी जनसभा कर आपसे चर्चा करेंगे.

जुनैद-नासिर हत्या मामले में गहलोत-खट्टर सरकार को बताया जिम्मेदार
पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने गौ तस्करी के शक में हरियाणा में भरतपुर के दो युवकों की हत्या के लिए हरियाणा के साथ प्रदेश की गहलोत सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है. मीडिया के समक्ष ओवैसी ने कहा कि देश में शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है. उन्होंने भरतपुर के जुनैद और नासिर को बोलेरो समेत जलाने के मामले में दोनों प्रदेश सरकार को दोषी ठहराते हुए आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया. ओवैसी कहा कि जुनैद और नासिर की हत्या में शामिल मोनू मानेसर और उसके साथियों को बीजेपी और आरएसएस का संरक्षण प्राप्त है. मोनू मानेसर को हरियाणा में मनोहर लाल की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार संरक्षण देती है. इस नृशंस हत्याकांड के लिए हरियाणा सरकार ही जिम्मेदार है.

यह भी पढ़ें: जोशी भूल गए पायलट सहित तीन मंत्रियों पर हुई कार्रवाई को! तत्काल गंवाना पड़ा था पीसीसी चीफ का पद भी

बता दें कि 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के दो युवकों को बोलेरो समेत जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि जुनैद और नासिर का गोपालगढ़ थाना इलाके के पीरूका गांव से कुछ लोगों ने मारपीट कर किडनैप कर लिया था. इसके बाद उन्हें हरियाणा ले जाकर जिंदा जलाने की खबर आई. भिवानी जिले के लोहारू में बोलेरो जली हालत में मिली थी. बोलेरो में दो लोगों की जली हुई बॉडी मिली, जिनके शव बुरी तरह से जले हुए थे. इस मामले में मोनू मानेसर नाम के एक युवक का नाम सामने आया है.

ओवैसी ने ये भी कहा कि मारे गए एक युवकों पर अगर गौ-तस्करी के केस दर्ज हैं तो कोई भी जिंदा जला देंगे? या जान से मार देंगे? अगर ऐसा है तो फिर कानून का क्या मतलब है? उन्होंने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन अगर चाहता तो उन दोनों युवकों को बचाया जा सकता था, लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई. ओवैसी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान और हरियाणा की सरकार को एमआईआर में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच करनी चाहिए.

Leave a Reply