कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, केंद्र में विपक्षी दलों INDIA गठबंधन को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया बड़ा बयान, न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए वक्तव्य में INDIA गठबंधन से जुड़े सवाल पर आचार्य प्रमोद ने कहा- मुझे लगता है कि INDIA गठबंधन जैसी नहीं है कोई चीज़ है, INDIA गठबंधन का जैसे ही जन्म हुआ वैसे ही वह हो गया बहुत बीमारियों से ग्रस्त, ICU में चला गया और फिर वेंटिलेटर पर आ गया, बाद में नीतीश कुमार ने इसका पटना में कर दिया अंतिम संस्कार, INDIA गठबंधन बचा कहां है, मुझे नहीं लगता है कि बचा है INDIA गठबंधन, इसलिए अब इंडिया गठबंधन नाम की चीज नहीं है बची