राहुल गांधी को सिद्धू ने बताया क्रांति, जेल से बाहर आते ही केंद्र पर ‘गुरु’ ने बोला हमला

sidhu on rahul
sidhu on rahul

पटियाला जेल से 10 महीने बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू हुए रिहा, रोड रेज मामले में हुई थी सजा, जेल के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, इस दौरान जेल के बाहर ही सिद्धू ने की प्रेस वार्ता और पंजाब सरकार, केंद्र सरकार और राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, सिद्धू ने कहा- संविधान को मैं मानता हूं अपना ग्रंथ, जो संस्थाएं संविधान की ताकत थीं, वही संस्थाएं आज बन गई हैं गुलाम, मैं घबराता नहीं हूं, मैं मौत से डरता नहीं हूं क्योंकि मैं जो करता हूं वो पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं, अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है, पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की की जा रही है साजिश, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है पंजाब को कमजोर करने की कोशिश होगी तो कमजोर हो जाएंगे, वही राहुल गांधी को लेकर सिद्धू ने कहा- मुझे दोपहर के आसपास किया जाना था रिहा लेकिन उन्होंने इसमें की देरी, वे चाहते थे कि मीडिया के लोग चले जाएं, इस देश में जब भी कोई तानाशाही आई है तो एक क्रांति भी आई है और इस बार उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी

Google search engine