प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा पर साधा निशाना, अलवर में मीडिया से बात करते हुए बोले गोविन्द सिंह डोटासरा, कहा- देश का संविधान आज खतरे में है, इसी वजह से कांग्रेस पार्टी को निकालनी पड़ रही है संविधान बचाओ रैली, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है, इन लोगों ने संवैधानिक एजेंसियों की धज्जियां उड़ा दी, विपक्ष के नेताओं पर ईडी और इनकम टैक्स की रेड डाली जा रही है, लेकिन जैसे ही कोई नेता बीजेपी में शामिल होता है, वह बन जाता है हरिश्चंद्र, इसके साथ ही डोटासरा ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा- देश की सेना पाकिस्तान को करारा जवाब देने में सक्षम थी, तो फिर केंद्र सरकार ने सीजफायर क्यों करवाया? क्या यह जनता के साथ विश्वासघात नहीं है?



























