दिल्ली की राजनीति से बड़ी खबर, दिल्ली की 7 सीटों पर आम चुनाव से ठीक 28 दिन पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर बताई इस्तीफे की असल वजह, दिल्ली में टिकट बंटवारे और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से नाराज हैं लवली, बोले- मुझे किसी को अपॉइंट करने का अधिकार भी नहीं, दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार में 15 साल तक परिवहन और शिक्षा समेत कई मंत्रालय संभाल चुके हैं लवली, दिल्ली के सिख समुदाय में मजबूत है पैठ, 2017 में नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे लवली, एक साल बाद की थी घर वापसी, 31 अगस्त 2023 को बनाया था दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष, दिल्ली की 7 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है कांग्रेस और आप, तीन सीटों पर कांग्रेस लड़ रही चुनाव, अन्य 4 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेंगे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी। फिलहाल सभी सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं काबिज।