Arvind Kejriwal on BJP. दिल्ली में इन दिनों दो ही बातें चर्चा का विषय बनी हुई है- एमसीडी चुनाव और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन के लीक वीडियोज. पिछले कुछ दिनों से तिहाड़ जेल में सजा काट रहे आम आदमी सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो लीक हो रहे हें. उनका कभी मालिश करवाने का वीडियो सामने आ रहा है, तो कभी जेल अधीक्षक से मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहा है. इन वीडियो के जरिए बीजेपी आप पार्टी को घेरने की कोशिश कर रही है. आप के नेता भी इस पर स्पष्टीकरण दे रहे हैं लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे की कमान संभालते हुए बीजेपी के वीडियो वार पर पलटवार किया है. केजरीवाल ने बीजेपी को एक वीडियो बनाने वाली कंपनी करार दिया है.
इससे पहले रविवार सुबह कथित तौर पर सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक और वीडियो लीक हुआ जिसमें कुछ लोग मंत्री के बैरक में झाडू लगा रहे हैं और उनका बिस्तर ठीक कर रहे हैं. इस वीडियो पर बीजेपी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जेल को ‘रूम सर्विस वाले 5 स्टार रिसोर्ट’ में बदलने का आरोप लगाया. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह भ्रष्ट मंत्री के लिए खास आदमी की सेवादारी का सबूत है. यह वीडियो दिखाता है कि आम आदमी पार्टी कैसे सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के भीतर सर्विस और हाउस कीपिंग की सुविधा मुहैया करा रही है.
इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी एक वीडियो बनाने वाली कंपनी है और इस बार एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता उन्हें वीडियो बनाने का काम देगी और स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनाने वालों को सरकार चलाने का काम सौंपेगी. यही नहीं केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि ‘भाजपा की दिल्ली वालों को नई गारंटी – हर वार्ड में वीडियो की दुकान खोलेंगें.’
यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में बंद मंत्री का नया वीडियो आया सामने, बीजेपी ने मांगा सत्येंद्र जैन का इस्तीफा
इससे एक दिन पहले भी आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि इस बार के एमसीडी चुनावों में दिल्ली की जनता को ही तय करना है कि उसे वीडियो बनाने वाले चाहिए या स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनाने वाला प्रशासन….
गौरतलब है कि दिल्ली के एमसीडी चुनावों के सियासी माहौल के बीच भारतीय जनता पार्टी जेल में सजा काट रहे सत्येंद्र जैन के लीक वीडियो को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इससे पहले सत्येंद्र जैन के बैरक में मालिश कराने का वीडियो सामने आया था जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि आम आदमी पार्टी ईमानदारी का ढोल पीटती है लेकिन उनके नेताओं ने जेल में ही मसाज सेंटर खोल रखा है. इस नेता ने रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बना दिया. नड्डा ने जल निगम पर 58 हजार करोड़ का हिसाब न देने और आम आदमी पार्टी पर शराब के ठेकों से 6 फीसदी हिस्सा लेने का आरोप भी लगाया है.