राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर साधा जमकर निशाना, मंत्री खाचरियावास ने केजरीवाल को बताया झूठ का जनरेटर, मंत्री खाचरियावास ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा- देश के चार-पांच झूठ के जरनेटर में से एक है केजरीवाल, केजरीवाल आदमी बनकर देश को मूर्ख बनाने का कर रहे है काम, केजरीवाल ने अन्ना हजारे को बनाया बेवकूफ, पूरे देश में खोल रहे है झूठ की दुकान, केजरीवाल ने लोकपाल का किया बहाना, अब कहां गया लोकपाल? पहले तो बात करते थे बड़ी ईमानदारी की, अब बनवा रहे है अपना शीशमहल, उस पर केजरीवाल ने आज तक कभी कुछ नहीं बोला, 50 करोड़ रुपये लगा दिए मकान पर, पूरा देश सवाल उठा रहा है उस पर, केजरीवाल जी उस पर कुछ बोलिए, राजस्थान की जनता है समझदार, यहां की सरकार है नंबर वन सरकार, लंपी में गाय मर जाती है तो यहां की सरकार देती है 40 हज़ार रुपये, जिन पशु पालकों के गायों की मौत हो गई है उन्हें अभी मिली है आर्थिक सहायता, केजरीवाल हमारी ही तो कर रहे है नकल, दवा और इलाज मुफ्त करने वाला पूरी दुनिया में पहला राज्य है राजस्थान, आप तो हमको करते है फॉलो, यहां पर आप को नहीं मिलेंगे वोट, जमानत हो जाएगी जप्त, राजस्थान में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी आम आदमी पार्टी, दरअसल बीते दिन आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के पंजाबी बाहुल्य जिले श्रीगंगानगर से किया था चुनावी शंखनाद, इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साधा था गहलोत सरकार पर जमकर निशाना, गहलोत सरकार की योजनाओं पर भी किया था करारा हमला