कांग्रेस नेता अजय माकान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा जोरदार निशाना, माकान ने कहा- केजरीवाल अपने दोनों साथीयों को निकलवाना चाहते है जेल से, इसलिए वो बीजेपी से करना चाहते है समझौता, विपक्ष की मीटिंग में एकता के लिए नहीं बल्कि उसे खंडित करने के लिए जाते है, अगर वह चाहते है कि कांग्रेस समझौता करे और उनको दे समर्थन तो एसे ही बयान थोड़ी दिये जाते, माकान ने आगे कहा- अरविंद केजरीवाल जेल ना जाए इसलिए वो बीजेपी से मिले हुए है, इसलिए कर रहे है एसी हरकते, अगर कोई व्यक्ति किसी से समर्थन चाहता है तो उसके ख़िलाफ़ भी बोले और कंडीशन भी लगाए, और साथ में मांगे समर्थन भी कि दोनों चीजे साथ साथ तो नहीं हो सकती, इसका मतलब है साफ़ कि वह बीजेपी से मिले हुए है