दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल को मिला हनुमान बेनीवाल का साथ, आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने किया बड़ा ऐलान, कहा- पार्टी विचारधारा से जुड़ा प्रत्येक मतदाता इस चुनाव में करेगा आप को, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को पुन: लाने के लिए करेंगे पुरजोर प्रयास, बनेवाल ने आप पार्टी की नीतियों की जमकर की सराहना, बोले- बीजेपी ने हरियाणा जाट आरक्षण आंदोलन में जाट समाज के युवाओं को गोलियों से भूना, निर्दोषों को गिरफ्तार करके जेल भेजा, ऐसे कई उदाहरण है जहां केंद्र की बीजेपी सरकार ने दलितों और पिछड़ों के हितों पर वार किया, आप सरकार ने दिल्ली में गरीब, मजदूर और वंचित वर्ग के हितों के लिए किया है कार्य, भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही का विरोध भी किया, दिल्ली के जाट समाज को ओबीसी आरक्षण देने की मांग को लेकर पीएम को पत्र भी लिखा, बेनीवाल ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने दूरभाष पर उनसे बात की, पार्टी के वरिष्ठ एवं राज्यसभा सांसद भी मिलने पहुंचे, दिल्ली और देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पूर्ण रूप से करेगी आम आदमी पार्टी का समर्थन.