जयपुर के रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी की उठ रही मांग, आज दिनभर ट्विटर पर ‘महेश जोशी को अरेस्ट करो’ रहा टॉप ट्रेंडिंग में, अभी तक लगभग 18 हजार से ज्यादा लोग कर चुके है इस हैशटेग पर ट्वीट, रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले में महेश जोशी पत्रकार वार्ता कर अपने ऊपर लगे आरोपों को बता चुके है गलत, महेश जोशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री बिशनोई ने लिखा- रामप्रसाद के परिवार की चीख़ सुनकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आप चुप हो, ये ख़ामोशी आपको पड़ेगी मंहगी, रामेश्वर छाबा नाम के व्यक्ति ने लिखा- रामप्रसाद के परिवार को न्याय का इंतजार…, कुंभकर्णी नींद से कब जागेगी ये गूंगी बहरी सरकार, वहीं इस मामले को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा 5 दिन से बैठे है धरने पर, याद दिला दें जयपुर के चारदीवारी इलाके में चांदी की टकसाल के नजदीक एक मंदिर के अहाते से जुड़े प्लॉट पर रामप्रसाद मीणा नाम का शख्स मकान बनाने की कर रहा था तैयारी, नगर निगम का पट्टा होने के बावजूद रामप्रसाद मीणा को नहीं बनाने दिया जा रहा था मकान, इस सिलसिले में आत्महत्या करने से पहले मीणा ने एक वीडियो जारी करते हुए मंत्री महेश जोशी सहित कुछ लोगों पर लगाया था उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप