चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा के भीतर मनमुटाव देखने को मिल रहा हैं, बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर लगाया है बड़ा आरोप, कैलाश मेघवाल ने अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, वही अब अर्जुन राम मेघवाल ने कैलाश मेघवाल पर किया है पलटवार, कहा- कैलाश मेघवाल को संभवतः बीजेपी से टिकट नहीं मिल रहा है इसलिए वह कांग्रेस की ओर जा रहे हैं और मेरी आलोचना कर रहे हैं, उन्होंने आगे कहा- वह मुझे मंच से दे रहे थे धमकी कि इस बार मुझे टिकट दोगे या नहीं, मैंने कहा कि टिकट देने वाला मैं कौन होता हूं, टिकट तो पार्टी तय करती है, उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की होगी, उन्हें लग रहा होगा कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा तो इसलिए वह कांग्रेस की ओऱ जा रहे हैं, आगे मेघवाल ने कहा- वह मंच पर कांग्रेस के सीएम की तारीफ कर रहे हैं, तारीफ ही नहीं कर रहे हैं, तारीफ करते थक नहीं रहे, जब वह कांग्रेस के सीएम की प्रशंसा कर रहे हैं तो यह स्वाभाविक है कि वह मेरी आलोचना करेंगे, बता दें कल बीजेपी ने कैलाश मेघवाल को दिया है नोटिस और माँगा है जवाब