अर्जुनराम मेघवाल का दावा गहलोत-पायलट के मतभेदों के कारण कभी भी गिर सकती है राजस्थान सरकार

जिस तरीके से ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच के हालातों ने मध्य प्रदेश में सरकार को गिराया उसी तरह कि राजनीतिक परिस्थितियां अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हैं, बीजेपी कभी किसी की सरकार को नहीं गिराती अब कोई सरकार अपने ही भार से गिर जाए, तो इसमें हम भला क्या कर सकते हैं?

Megheal 1543495365 749x421
Megheal 1543495365 749x421

Politalks.News/Rajasthan. केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. मेघवाल ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ‘अस्थिर’ है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के मतभेदों के कारण यह सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बुधवार को अपने कोटा प्रवास के दौरान भी गहलोत सरकार को लेकर इसी तरह का बयान दिया था.

इसके साथ अर्जुनराम मेघवाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पीएम मोदी द्वारा कमलनाथ सरकार गिराये जाने के बयान का भी खंडन किया और कहा कि मध्य प्रदेश में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच इसी तरह के मनमुटाव के चलते नौ महीने पहले कांग्रेस की सरकार गिर गई थी.

गुरुवार को इंदौर में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने दावा करते हुए कहा कि, ‘हाल ही में जब सचिन पायलट ने विद्रोह किया था, तो अशोक गहलोत ने नाराज विधायकों को समझाने के लिए बाड़ेबंदी की थी. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इन विधायकों को आश्वासन दिया था कि वह उन्हें या तो मंत्री बना देंगे या निगम-मंडल में जगह दे देंगे, लेकिन अब गहलोत अपना यह आश्वासन पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए अपनी सरकार की स्थिरता को लेकर खुद उनके मन में डर बैठा हुआ है.’

यह भी पढ़ें: कोरोनाकाल में सियासी चुनौतियों के बीच गहलोत सरकार के सफलतम 2 साल, 50% से ज्यादा वादे किए पूरे

गुरुवार को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने वाली गहलोत सरकार के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच ऐसे मतभेद हैं, जिसके कारण राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पिछले दो साल से अस्थिर है और अस्थिर सरकार अब कभी भी गिर सकती है. मेघवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी यहां कांग्रेस के विवादों को सैटल नहीं कर पा रहे हैं.

अर्जुन राम मेघवाल ने हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय के कमलनाथ सरकार गिरवाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी कभी किसी की सरकार को नहीं गिराती बल्कि कांग्रेस की सरकार अपने ही भार से गिर जाती है. अब कोई सरकार अपने ही भार से गिर जाए, तो इसमें हम भला क्या कर सकते हैं? अर्जुन राम मेघवाल ने यह भी कहा कि जिस तरीके से ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच के हालातों ने मध्य प्रदेश में सरकार को गिराया उसी तरह कि राजनीतिक परिस्थितियां अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हैं.

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा खुलासा- ‘नरेंद्र मोदी ने गिरवाई थी कमलनाथ सरकार’, गर्माई सियासत

आपको बता दें, इससे पहले बुधवार को कोटा दौरे पर रहे केंद्रीय संसदीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सत्ता में दो केंद्र हैं, एक खुद गहलोत और दूसरा सचिन पायलट. मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरकार गिरने के सपने आते हैं, वो खुद चिंतित और डरे हुए हैं. मेघवाल में कहा कि सिरोही कांग्रेस कार्यालय के इनॉगरेशन के दौरान सरकार गिरने की बात कहने की गहलोत को क्या जरूरत थी. ये विषय ही नही था, किसी ने गहलोत से इससे जुड़ा सवाल भी नहीं पूछा था.

वहीं राज्य में गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने को लेकर पूछे गए एक सवाल जवाब देते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक हालात बिगड़ी हुई है. केंद्र की योजनाओं का डायवर्जन किया जा रहा है.

किसानों को किया जा रहा है भ्रमित
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन से कुछ ऐसे लोग जुड़ गए हैं जिनका अन्नदाताओं से कोई संबंध नहीं है और इस कारण आंदोलन के लोग ‘भ्रमित’ हो रहे हैं. साथ ही मेघालय ने जोर देकर कहा कि मेरा मानना है कि सरकार से संवाद के माध्यम से किसानों की समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान होगा.

Leave a Reply