जयपुर में बसपा के प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर मंगलवार को हुआ घटनाक्रम आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सभी सोशल मीडिया पर ये घटनाक्रम ही चर्चा का विषय बना रहा. हुआ कुछ यूं कि प्रदेश की गहलोत सरकार में 6 बसपा विधायकों के शामिल हो जाने का दंश मायावती अब तक नहीं भूल पाई है. बीते दिनों बसपा कार्यालय में बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच लात घूंसे चलते के बाद उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी. इसी संबंध में आज फिर प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम और राज्य इकाई के प्रभारी सीताराम के साथ दो पदाधिकारी भी पहुंचे. उनके यहां पहुंचते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उन पर भ्रष्टाचार और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उनके मुंह पर काली स्याही पोती और दोनों को गधे पर बिठा जूतों की माला पहनाकर उनका जुलूस निकाला. इस दौरान अन्य दो पदाधिकारियों के खिलाफ भी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए.
बड़ी खबर: बसपा नेताओं को गधे पर बैठाया, पहनाई जूतों की माला
इस घटनाकांड के बाद बसपा चीफ ने कांग्रेस पर निशाना साधा और इशारों इशारों में कहा कि ये सभी प्रदेश सरकार के कहने पर हुआ. इस बारे में उन्होंने दो ट्वीट भी किए. अपने पहले ट्वीट में मायावती ने मायावती ने पार्टी के नेशनल कोर्डिनेटर रामजी गौतम और राज्य इकाई के प्रभारी सीताराम के साथ हुए घटनाक्रम को अति-निन्दनीय बताया.
कांग्रेस पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेन्ट को अघात पहुँचाने के लिए वहाँ वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निन्दनीय व शर्मनाक है। कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं।
— Mayawati (@Mayawati) October 22, 2019
दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी ऐसी घिनौनी हरकतों से बाज़ आ जाना चाहिए.
2. अतः कांग्रेस पार्टी को अपनी ऐसी घिनौनी हरकतों से बाज़ आ जाना चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) October 22, 2019
अब मायावती के ट्वीट पर सोशल यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए हैं. कमेंट में यूजर्स ने मायावती को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
बहनजी ने जो वाजपेयी सरकार के साथ किया था,अब वो बहनजी की पार्टी के साथ हो रहा है।
अब बहनजी जब पुए पकाए हैं,तो चूल्हा तो गर्म होगा ही।— लगभग नोबेल विजेता डॉ.आशुतोष (@Rahul0427111) October 22, 2019
एक यूजर ने कहा कि क्या यूपी के हाथी इतने बेअक्ल हो गए हैं.
क्या यूपी के हाथी इतने बे अक्ल के होते है???
— अवनीश कुमार सिंह (@singhawn1sh) October 22, 2019
वहीं एक यूजर ने कहा, ‘मोदी का जूता और सोनिया गांधी का सैंडल खाने के बजाए अपने पैर को मजबूत करने की जरूरत है.’
मोदी का जूता और सोनिया गांधी का सैंडल खाने के बजाए अपने पैर को मजबूत करने की जरूरत है।
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) October 22, 2019
एक अन्य यूजर ने कहा कि बहन जी हमेशा यही बकवास,,, करतीं तो कुछ नहीं हैं. एक बार आप MP में समर्थन खींच के तो देखिए.
MP में आपको काँग्रेस से समर्थन वापस लेना चाहिए
— Rahul dwivedi (@Rahuldw11605460) October 22, 2019
एक अन्य यूजर ने कहा कि रस्सी जल जाएगा, लेकिन ऐंठन नहीं जाएगा। कांग्रेस मरणासन पर है, लेकिन बसपा पर प्रहार करना नहीं छोड़ रही है.
रस्सी जल जाएगा, लेकिन ऐंठन नहीं जाएगा। कांग्रेस मरणासन पर है, लेकिन बसपा पर प्रहार करना नहीं छोड़ रही है।
— Ramapati Kumar (@RamapatiKumar) October 22, 2019
जब गोबरछाप भक्तो को अक्ल नहीं होती है तो वैसे ही बोलते हैं
गोभी भक्त 😂😂😂— Pramod Dhanvijay (@DhanvijayPramod) October 22, 2019