राजस्थान यूथ कांग्रेस में हुई नियुक्तियां, स्टेट कोऑर्डिनेटर और विधानसभा प्रभारियों की हुई नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट

rajasthan youth congress
rajasthan youth congress

राजस्थान यूथ कांग्रेस में हुई नियुक्तियां, स्टेट कोऑर्डिनेटर और विधानसभा प्रभारियों की हुई नियुक्ति, 96 विधानसभा में लगाए गए प्रभारी, प्रभारी विधानसभा से लेकर बूथ कार्यकारिणी जैसे काम देखेंगे, वही जल्द ही प्रदेश, जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तर होगी नियुक्तियां, राजस्थान युवा कांग्रेस ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा- राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा 200 में से 96 विधानसभा के प्रभारी नियक्त किए गए है, शेष अन्य विधानसभा के प्रभारी भी जल्द घोषित किए जाएंगे, प्रत्येक विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी संगठन में विधानसभा, ब्लॉक, नगर, वार्ड, पंचायत, ग्राम तथा बूथ की कार्यकारिणी को पूरा करना होगा, प्रदेश समन्वयक व “विधानसभा प्रभारी” बनने पर सभी सक्रिय साथियों को बहुत – बहुत बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं, देखें पूरी लिस्ट

ghablwbasaizjii
1
ghablamakaa1o y
2
ghablojaiaacmwh
3
Google search engine