सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई अपर्णा यादव ने लखनऊ लौटकर लिया मुलायम सिंह का आशीर्वाद: समाजवादी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी ज्‍वाइन करने वाली अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद, अपर्णा ने मुलायम सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लेती फोटो ट्वीट कर दी इसकी जानकारी, अपर्णा ने ट्वीट में लिखा- ‘भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से लिया आशीर्वाद’, फोटो में मुलायम सिंह यादव दिख रहे हैं अपर्णा को आशीर्वाद देते हुए, अपर्णा यादव ने बुधवार को दिल्‍ली में भाजपा मुख्‍यालय पर की थी भाजपा ज्‍वाइन, उस दिन सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रया में कहा था- नेताजी ने की अपर्णा को समझाने की बहुत कोशिश, उधर, अपर्णा यादव ने कहा था- वह परिवार से विमुख होकर नहीं कहेंगी कोई बात, वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और सभी बड़ों का लेकर आईं हैं आशीर्वाद

img 20220121 wa0200
img 20220121 wa0200
Google search engine