बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव लड़ेंगी लखनऊ कैंट से तो रीता बहुगुणा जोशी पार्टी छोड़ सपा में होंगी शामिल?: समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी में हुईं शामिल, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वत्रंत देव सिंह ने अपर्णा को जॉइन करवाई बीजेपी, 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं अपर्णा यादव, हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का करना पड़ा था सामना, ऐसे में अब फंस सकता है बड़ा सियासी पेंच, रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए मांग रहीं हैं लखनऊ कैंट से टिकट, इसके लिए जोशी अपनी सांसद की सीट छोड़ने को भी हैं तैयार, कल ही नड्डा को पत्र लिखकर रीता बहुगुणा जोशी ने लगाई है गुहार, ऐसे में अगर अब बीजेपी अपर्णा को लखनऊ कैंट के उतारती है मैदान में, सूत्रों की मानें तो रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी को कर सकती हैं अलविदा, बीजेपी में शामिल होने वाली अपर्णा यादव सपा में रहते कई मौकों पर कर चुकी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ, मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं अपर्णा यादव, योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है अपर्णा यादव को, राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का चंदा भी दिया था अपर्णा ने