अनुज चौधरी की जीवनी | Anuj Chaudhary Biography in Hindi

anuj chaudhary biography in hindi
anuj chaudhary biography in hindi

अनुज चौधरी की जीवनी (Anuj Chaudhary Biography in Hindi)

Anuj Chaudhary Latest News – देश में कुछ अधिकारी ऐसे होते है, जो अपने काम और निष्ठा से जनता के बीच विख्यात हो जाते है. उनकी पहचान किसी नेता से कम नहीं होती. भले ही, वह एक क्षेत्र विशेष के अधिकारी हो पर वह देश के बहुसंख्यक जनता के दिलो में छा जाते है. ऐसा ही एक ऑफिसर है, जिनका नाम है, अनुज चौधरी. अनुज चौधरी पूर्व रेसलर है. उन्हे खेल जगत के सर्वोच्च सम्मान ‘अर्जुन पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावे उन्हें कई अन्य पुरुस्कार भी मिल चुके है. उन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कई बार स्वर्ण पदक जीता है. अपने क्षेत्र में दिए गए उनकी सर्वोच्च उपलब्धियों के कारण उन्हें खेल खोटे से उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी मिल गई. सम्भल हिंसा में उनके द्वारा दंगाइयों पर कड़े एक्शन लिए गए. सावन में कावड़ियों की सुरक्षा, सेवा और सहायता के लिए भी उन्हें सराहा जा रहा है. एक पुलिस ऑफिसर के लिए इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है कि जनता उनका फैन हो.  इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी की जीवनी (Anuj Chaudhary Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

अनुज चौधरी की शिक्षा (Anuj Chaudhary Education)

अनुज चौधरी का जन्म 5 अगस्त 1980 को उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर जिले के बधेरी गाँव में हुआ था. उन्होंने नई दिल्ली के प्रतिष्ठित गुरु हनुमान अखाड़े में पहलवानी का प्रशिक्षण लिया था. अनुज चौधरी हिन्दू है.

अनुज चौधरी का करियर (Anuj Chaudhary Career)

पहलवानी से देश के नाम को रौशन करने वाले अनुज चौधरी को वर्ष 2000 में खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती मिली थी. बाद में उनके अच्छे कार्यो के कारण उनकी लगातार प्रोमोशन होती रही और जल्द ही वे देश के चर्चित ऑफिसर में अपना नाम दर्ज करवा लिया. सबसे पहले वर्ष 2003 में उन्हें इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोशन मिला और फिर उसी के बाद वर्ष 2012 बैच में डीएसपी के पद पर उनका प्रोमोशन हो गया. डीएसपी बनने के बाद अनुज ने उत्तर प्रदेश के रामपुर और संभल जैसे ज़िलों में अपनी सेवाएँ दी हैं.

ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी

अनुज चौधरी की गिनती ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों में होती है. उन्हें उनके मेहनत, अनुभव, कर्तव्यनिष्ठा के साथ ही ईमानदारी के लिए भी जाता जाता है. एक अंतर्राष्ट्रीय पहलवान होने के साथ ही वे बहादुर भी है. वे अपने काम के प्रति इतने पक्के है कि एक बार सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से भीड़ गए थे. उन्होंने आजम खान को मुरादाबाद कमिश्नर से मिलने से रोक दिया था. इसपर आजम खान ने उनके विरुद्ध बयानवाजी भी की थी. इसी के बाद अनुज देश के चर्चित ऑफिसर बन गए थे क्योकि उस समय अनुज की आजम खान से गर्मागर्मी हो गई थी.

अर्जुन पुरस्कार सम्मानित

पुलिस सेवा में आने से पहले अनुज ने अपनी पहचान अंतर्राष्ट्रीय पहलवान के तौर पर बनाई थी. वे भारत के लिए कई बार कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले चुके है और अनेको पुरुस्कार जीत चुके है. भारत सरकार के द्वारा सम्मानित उन्हें भारत का नाम रौशन करने के लिए वर्ष 2005 में अर्जुन पुरुस्कार मिल चुका है. अर्जुन पुरस्कार भारत में दिए जाने वाले खेल जगत का सबसे बड़ा पुरुस्कार माना जाता है, जो भारत सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है. इस पुरुस्कार का नाम महाभारत के अर्जुन के नाम पर रखा गया है. महाभारत में अर्जुन एक ऐसा महायोद्धा और महामानव है जो हजारो पर अकेले भारी पड़ता है और अपने लक्ष्यों को पूरा करके ही दम लेता है.

इसके अलावे अनुज चौधरी को अपने क्षेत्र में सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2001 में लक्ष्मण पुरस्कार, वर्ष 2010 में कांशीराम पुरस्कार तो वर्ष 2016 में यश भारती पुरस्कार भी मिल चुके है.

अनुज चौधरी की उपलब्धियां

अनुज चौधरी के नाम कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियाँ शामिल है.  उन्होंने 1996 से 2008 के बीच राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कई बार स्वर्ण पदक हासिल किया है और देश के नाम को रौशन किया है. अनुज ने अखिल भारतीय पुलिस खेलों में भी 2002 से 2007 के बीच कई स्वर्ण पदक जीता है. अनुज चौधरी ने 2001 के जालंधर, 2002 के हैदराबाद और 2007 के गुवाहाटी में हुए राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया है.

मैनचेस्टर में हुए 2002 राष्ट्रमंडल खेल में उन्हें रजत, पुणे में हुए 1997 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण,  काठमांडू में हुए 1999 एसएएफ गेम्स में स्वर्ण, दक्षिण अफ्रीका में हुए 2005 के राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण, कनाडा में हुए कनाडा कप 2003 में रजत, बुल्गारिया में हुए 2004 के ओलंपिक क्वालीफायर में कांस्य, थाईलैंड के पटाया में हुए 2009 के एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप कांस्य पदक जीता है. इसके अलावे भी उन्हें अनेक बार पदक हासिल हो चुके है.

इस लेख में हमने आपको उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी की जीवनी (Anuj Chaudhary Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine