‘…ऐसा इलाज करूँगा कि…’ -नरेश मीणा ने प्रमोद जैन भाया को दी धमकी, देखें वीडियो

naresh meena on pramod jain bhaya
naresh meena on pramod jain bhaya

अंता विधानसभा उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को दी धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर नरेश मीणा ने दी धमकी, नरेश मीणा ने कहा- मैं नरेश मीणा जो समझ ले, मैं चुनाव हारूंगा, जीतूंगा या क्या निर्णय होगा यह मुझे नहीं पता, लेकिन अब अगर कोई गलती करी तो, मैं किसी दलाल को या बदमाश को नहीं, मैं प्रमोद जैन भाया तेरा इलाज कर दूंगा, ऐसा इलाज करूँगा की तेरी 3 पीढ़ियां चुनाव नहीं लड़ पाएगी, प्रमोद जैन भाया मुझे प्रताड़ित करने का काम कर रहा है, तेरा इलाज कर दूंगा, मुझे छेड़ने का काम मत कर, वायरल वीडियो में नरेश मीणा कांग्रेस नेता प्रमोद जैन भाया पर भयंकर भड़क रहे है, देखें वायरल वीडियो

 

Google search engine