अंता उपचुनाव: वसुंधरा राजे और नरेश मीणा से जुड़े सवाल पर सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान

sachin pilot big statament
sachin pilot big statament

अंता विधानसभा उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट की अंता उपचुनाव में हुई एंट्री, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के समर्थन में आज सचिन पायलट है अंता दौरे पर, आज सचिन पायलट भाया के समर्थन में करेंगे बड़ी जनसभा, वही मीडिया से बात करते हुए अंता उपचुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा- ये उपचुनाव एक महत्वपूर्ण उपचुनाव है, क्यों की यहाँ पर जो बीजेपी के विधायक थे उनकी कोर्ट ने विधायकी ख़ारिज की है,ये आरोप हमने नहीं लगाया, ये तो कोर्ट का निर्णय था की सीट खाली हुई है, इसलिए यहाँ उपचुनाव हो रहे है, सरकार को दो साल हो गए है, मैं समझता हूँ की जनता ने बीजेपी की सरकार के 2 साल के कार्यकाल को देख लिया है, आंकलन कर लिया है, इस उपचुनाव में इस 2 साल में जो नाकामी रही है वादा खिलाफी रही है इसका जनता आंकलन करेगी, अंता में शुरू से ही कांग्रेस पार्टी मजबूत रही है, हमारे नेता और कार्यकर्ता कोशिश कर रहे है की अंता उपचुनाव कांग्रेस जीते, आगे सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे और नरेश मीणा से जुड़े सवाल पर भी दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

Google search engine