अंता विधानसभा उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, आज है नतीजों का दिन, वही सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती, शुरुआत में पोस्टल बैलेट की हो रही है गिनती, इसके साथ ही शुरुआती रुझान आने लगे सामने, शुरूआती रुझानों में नरेश मीणा चल रहे आगे, दूसरे नंबर पर है बीजेपी के मोरपाल सुमन, तीसरे पर है कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया, वही ऐसे में अगले कुछ घंटों में तस्वीर होगी साफ़ कि किसकी होगी जीत



























