अंता उपचुनाव: कल भाया तो आज नरेश मीणा ने दाखिल किया नामांकन, दिया ये बयान

naresh meena
naresh meena

अंता उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, नरेश मीणा ने दाखिल किया नामांकन, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नरेश मीणा ने दाखिल किया नामांकन, नामांकन से पहले समर्थकों के साथ नरेश मीणा ने निकाली रैली, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी नामांकन रैली में नरेश मीणा के साथ रहे मौजूद, वही नामांकन दाखिल करने के बाद सोशल मीडिया पर नरेश मीणा कहा- अंता की देव तुल्य जनता को पूरे परिवार की ओर से ढोक.! इस दंडवत प्रणाम को अपने चरणों में ढोक मानते हुये मुझे चुनाव में अपना आशीर्वाद दें.! बता दें कल कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने किया था अपना नामांकन दाखिल, वही अब सभी को है बीजेपी के उम्मीदवार के नाम का इंतजार

Google search engine