‘कांग्रेस पार्टी का डर CM भजनलाल और वसुंधरा राजे को साथ ले आया’- टीकाराम जूली का बड़ा बयान

tikaram jully big statement
tikaram jully big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नेताप्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिया बड़ा बयान, अंता में सीएम भजनलाल और वसुंधरा राजे के रोड शो पर टीकाराम जूली ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने कहा- कांग्रेस पार्टी का डर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को साथ ले आया है, सत्तारूढ़ पार्टी में असंतोष होने और गुटबाजी की बातें सार्वजनिक हैं और ऐसे में मतदाताओं के सामने इनको एकजुटता का झूठा प्रदर्शन करना पड़ रहा है, पर अंता का मतदाता सब समझता है, बता दें आज अंता में बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन के लिए सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे ने एक ही रथ पर किया था रोड शो

Google search engine