अंता उपचुनाव को लेकर तेज हुई राजस्थान की राजनीति, कांग्रेस ने इस सीट से प्रमोद जैन भाया को बनाया है प्रत्याशी, वही सभी को है अब बीजेपी के उम्मीदवार के नाम का इंतजार, आज रात कल तक बीजेपी कर सकती है अपने प्रत्याशी का एलान, सूत्रों के अनुसार बीजेपी अंता उपचुनाव में प्रभुलाल सैनी या कंवरलाल मीणा परिवार में से किसी को दे सकती है टिकट, कंवरलाल मीणा की पत्नी भगवती मीणा को टिकट मिलने के है ज्यादा चांस, वही नरेश मीणा लड़ सकते है निर्दलीय चुनाव, वही आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सीएम भजनलाल से भी की है मुलाकात, ऐसे में माना जा जा रहा है की जल्द बीजेपी कर सकती है उम्मीदवार के नाम की घोषणा



























