नरेश मीणा का फिर एक वीडियो वायरल, एक युवक को दी भद्दी-भद्दी गालियां!

naresh meena
naresh meena

अंता विधानसभा उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल, चुनाव प्रचार के दौरान नरेश मीणा ने खोया आपा, चुनावी जनसभा के दौरान नरेश मीणा ने किया अपशब्दों का इस्तेमाल, जनसभा में भाषण देते हुए एक युवक पर भयंकर भड़के नरेश मीणा, वायरल वीडियो में नरेश मीणा एक युवक पर भड़कते हुए जबरदस्ती युवक के मुंह मे माइक दिया, इतना ही नहीं नरेश मीणा ने गाली देते हुए कहा- दारु पि रखी है इस चोर ने, मैं बोल रहा हूँ तेरा बाप है जो प्रमोद जैन भाया उसे पूछ $$$ उसे तुम 25 साल से वोट दे रहे हो…पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता इस वायरल वीडियो की पुष्टि 

Google search engine