मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार स्थापित करने जा रही एक नया कीर्तिमान, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हवाई यात्रा से देव दर्शन कराने वाला देश का पहला राज्य बना मप्र, बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को विमान से प्रयागराज रवाना कर योजना को पलट पर उतारने का किया अहम कार्य, सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विमान से प्रयागराज की धार्मिक यात्रा पर किया रवाना, बुजुर्ग महिला तीर्थयात्री कृष्णा चैबे को बोर्डिंग पास देकर औपचारिक तौर पर किया यात्रा का शुभारंभ, रवानगी से पहले सीएम शिवराज सिंह ने तीर्थ यात्रियों को शाॅल और श्रीफल भेंट कर किया उनका सम्मान, धार्मिक हवाई यात्रा के इस प्रथम चरण के शुभारंभ के साथ ही आगामी 19 जुलाई तक प्रदेश के 25 जिलों के तीर्थयात्री 25 फ्लाइट्स से करेंगे प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर धाम की धार्मिक यात्रा.