Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़गहलोत सरकार का एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 75 RAS अधिकारीयों के...

गहलोत सरकार का एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 75 RAS अधिकारीयों के किए तबादले

Google search engineGoogle search engine

Breaking News: प्रदेश में शांत पड़े सियासी घमासान के बीच गहलोत सरकार ने की एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 75 RAS अधिकारीयों के किए तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश, जारी की गई लिस्ट में ज्यादातर ADM और SDM को किया गया इधर से उधर, तो वहीं राजेंद्र सिंह को बनाया RMSCL का कार्यकारी निदेशक, अरुण प्रकाश शर्मा को बीकानेर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की दी गई जिम्मेदारी, महेंद्र कुमार शर्मा को बनाया अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच, वृद्धि चंद गर्ग- अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति), आबकारी विभाग, उदयपुर, रजनी सी.सिंह- निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, रेणू खंडेलवाल- अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) – 1, राजमेस, जयपुर, दाताराम- CEO जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, EGS एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी, जैसलमेर, अरविंद कुमार सेंगवा- ADM दौसा, रामचंद्र बैरवा- CEO जिला परिषद प्रतापगढ़, शिवचरण मीणा- ADM टोंक, निशु कुमार अग्निहोत्री उपायुक्त एवं शासन उप सचिव (प्रथम) पंचायती राज विभाग, कृष्ण कन्हैया गोयल- रजिस्ट्रार, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, अशोक सांगवा-रजिस्ट्रार, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बृजेंद्र मीणा – SDM लालसोट दौसा, अंजू शर्मा- SDM गढ़ी बांसवाड़ा, राकेश कुमार न्योल- SDM खैरवाड़ा उदयपुर, रामचंद्र खटीक- SDM चित्तौड़गढ़, अनूप सिंह- SDM धौलपुर, प्रभजोत सिंह- SDM पोकरण जैसलमेर, राजकेश मीणा- SDM सपोटरा करौली, अनुज भारद्वाज- सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग जयपुर, माना जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों एवं मंत्रियों की डिजायर पर किए गए हैं ज्यादातर तबादले

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img