तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक और सूची हुई जारी, इस सूची में कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, कांग्रेस ने सिरपुर से रवि श्रीनिवास, आसिफाबाद से अजमेरा श्याम, खानपुर वेदमा भोजू, अदिलाबाद से कांडी श्रीनिवास रेड्डी, निजामाबाद से डॉ. रेक्यूपल्ली भूपति रेड्डी, नरसापुर से अवुलाराजी रेड्डी, लाल बहादुर नगर से मधु गौड़ यक्षी को दिया टिकट, देखें लिस्ट…