दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी की एक और चुनावी गारंटी, दिल्ली में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस ने जारी की दो और योजना, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने लांच की कांग्रेस की नई घोषणा, इस दौरान क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, देवेन्द्र यादव, दानिश अबरार समेत कई नेता रहे मौजूद, कांग्रेस ने महंगाई मुक्ति योजना और फ्री बिजली योजना का किया है ऐलान, महंगाई मुक्ति योजना में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का किया है वादा, इसके साथ ही राशन किट फ्री देने का भी किया है ऐलान, वही दूसरी है फ्री बिजली योजना, इसमें कांग्रेस ने दिल्ली की जनता से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का किया है वादा, वही इससे पहले कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं और युवाओं को लेकर भी की है घोषणा, वही तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रेस वार्ता में सीएम केजरीवाल और PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है सिर्फ नाम में अंतर है, दिल्ली को सुधारना है तो कांग्रेस की सरकार बनाना है जरुरी