राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रहे भाया पर एक और मुकदमा हुआ दर्ज

breaking news
breaking news

राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में खनन मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया पर एक और मुकदमा हुआ दर्ज, पूर्व खनन मंत्री भाया पर अवैध खनन का आरोप लगाते हुए मुकदमा हुआ है दर्ज, भाया के साथ इस मामले में चार अन्य को भी बनाया गया है आरोपी, भाया सहित अन्य पर बारां जिले में चारागाह भूमि पर अवैध खनन कर 90 करोड़ रुपए के राजस्व की हानि पहुँचाने का लगाया गया है आरोप, इस मामले में बारां की कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा कर लिया है दर्ज, बारां कोतवाली थाने के सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की शह पर अवैध खनन करने के आरोप को लेकर मुकदमा किया है दर्ज, इसमें पूर्व मंत्री भाया सहित पांच आरोपी हैं, मामले की शुरू कर दी गई है जांच, यह मुकदमा बारां नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता दिलीप शाक्यवाल ने करवाया है दर्ज, जिस पर पुलिस ने जांच कर दी है शुरू, इस मामले में धोखाधड़ी और खान एवं खनिज विकास का विनियम अधिनियम 1957 की धारा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा हुआ है दर्ज, पूर्व खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर तीन दिन में यह दूसरा मुकदमा हुआ है दर्ज, दर्ज हुए मुकदमे में प्रमोद जैन भाया के अलावा आरोपियों में बारां निवासी अंकित जैन उर्फ बोरडिया, सुनील यादव, नरेश तांत्रिक व शरद शर्मा हैं शामिल

Google search engine