RLP को एक और झटका, अब पार्टी छोड़कर ये बड़े नेता हुए भाजपा में शामिल

rlp
rlp

राजस्थान की राजनिति से जुड़ी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में लगातार जारी है नेताओं के दल बदलने का दौर, आज एक बार फिर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को लगा बड़ा झटका, शिव विधानसभा से RLP के प्रत्याशी रहे जालम सिंह रावलोत आज भाजपा में हुए शामिल, लोहावट से प्रत्याशी सत्यनारायण विश्नोई भी भाजपा में हुए शामिल, इससे पहले भी बीते सप्ताह RLP के बड़े नेताओं ने थामा था भाजपा का दामन, पुखराज गर्ग और उम्मेदाराम बेनीवाल ने छोड़ी थी पार्टी

Google search engine