kiran kumar reddy
kiran kumar reddy

कांग्रेस पार्टी को लगा एक और बड़ा झटका, एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी के बाद अब आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी भाजपा में हुए शामिल, प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए किरण रेड्डी, किरण रेड्डी ने कुछ दिन पहले ही दिया था कांग्रेस से इस्तीफा, तभी से लगाए जा रहे थे कयास कि वो थाम सकते हैं भाजपा का दामन, भाजपा में शामिल होने के बाद बोले किरण रेड्डी- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे छोड़नी पड़ेगी कांग्रेस, कांग्रेस आलाकमान के गलत फैसलों की वजह से राज्य दर राज्य पार्टी टूट रही है, यह एक राज्य की बात नहीं, एक पुरानी कहानी है कि मेरा राजा बहुत बुद्धिमान है वह अपने आप नहीं सोचता और न ही किसी का मानता है सुझाव, आप सबको पता चल गया होगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं, बता दें साल 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद से दे दिया था इस्तीफा, उस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी जय समैक्य आंध्र पार्टी का किया था गठन, हालांकि, साल 2018 में उनकी तत्कालीन कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में हो गई थी वापसी, उन्होंने तब कहा था कि भले ही मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन में नहीं हो सकता कांग्रेस से अलग

Leave a Reply