प्रदेश के किसानों को गहलोत सरकार की एक और बड़ी सौगात, 2018-19 से पहले का लगान भी हुआ माफ: गहलोत सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए सिंचित भूमि का बकाया लगान कर दिया माफ, प्रदेश के किसानों को सिंचित और असिंचित भूमि पर किसी भी तरह का नहीं देना पड़ेगा लगान, गहलोत सरकार ने 2018-19 में सिंचित भूमि को भी लगान से मुक्त कर दिया, लेकिन 2018-19 से पहले के बकाया लगान को नहीं किया था माफ, बकाया लगान किसानों पर कर्ज के रूप में चल रहा था बाकी, गहलोत सरकार के इस आदेश के बाद अब किसानों का पूरा बकाया लगान हो गया है माफ, इस आदेश के साथ ही अंग्रेजों के जमाने की लगान की परंपरा से मिलेगी मुक्ति, इस तरह गहलोत सरकार ने किसानों का करोड़ो का लगान कर दिया किया माफ

img 20220419 183053
img 20220419 183053
Google search engine