महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर सियासी भूचाल आने की होने लगी है आहट, हाल ही में शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने थामा सत्ताधारी शिंदे गुट का दामन, अब अन्य बड़े नेता और मौजूदा सांसद-विधायक भी छोड़ सकते हैं उद्धव ठाकरे गुट का साथ, सूत्रों की मानें तो 3 सांसद और 8 विधायकों के शिवसेना छोड़ने की बात का किया जा रहा दावा, प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के समर्थक सांसद प्रतापराव जाधव ने किया दावा, अगले चुनाव से पहले सभी विधायक और सांसद शिंदे गुट में हो जाएंगे शामिल, संभावित शिवसेना छोड़ने वाले सांसदों का गजानन कीर्तिकर के संपर्क में होने का अंदेशा, गुट बदल की संभावनाओं के चलते शिवसेना के आला नेता हुए सतर्क, संभावित बागी विधायकों पर रखी जा रही है नजर, वहीं सांसद जाधव ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर भी साधा तीखा निशाना, कहा – दम है तो पार्षद का ही चुनाव लड़कर दिखाएं, शिवसेना के राज्यसभा सांसद हैं संजय राउत