CM Gehlot's big announcement
CM Gehlot's big announcement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा, सीएम ने की घरेलू उपभोक्ताओं का फ्यूल चार्ज खत्म करने की घोषणा, अब फ्यूल चार्ज समाप्त करने से सरकार को आएगा ₹2500 करोड़ का अतिरिक्त भार, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शुभारंभ के मोके पर CM गहलोत ने की घोषणा, 200 यूनिट से अधिक उपभोग पर भी फ्यूल सरचार्ज नहीं लेने का लिया फैसला, बता दें अभी 200 यूनिट तक उपभोग पर उपभोक्ता का फिक्स चार्ज, ईडी, अरबन सेस, फ्यूल सरचार्ज समेत सभी तरह के टैक्स है माफ, राज्य सरकार के स्तर पर वहन किया जाता है टैक्स का यह भार, ऐसे में अब उन 8 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगी राहत, जिनका मासिक बिजली उपभोग है 200 यूनिट से अधिक,

Leave a Reply