ED की गिरफ्त में एक और AAP नेता, देखें पूरी खबर

AAP party
AAP party

दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक से जुड़ी बड़ी खबर, ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह को ईडी ने किया गिरफ्तार, ईडी आज सुबह विधायक के आवास पर पहुंची रेड करने, इस रेड का विधायक के परिवार ने किया विरोध, इस दौरान विधायक अमानतुल्लाह खान ने वीडियो जारी कर कहा- ईडी की टीमें आई है मुझे गिरफ्तार करने, पिछले दो साल से ये लोग मुझे कर रहे हैं परेशान, मैंने इनके हर नोटिस का दिया है जवाब, मेरे ऊपर लगाए जा रहे हैं फर्जी मुकदमे, मुझे और मेरी पार्टी को किया जा रहा है परेशान, हम लोग नहीं है टूटने वाले, ओखला की जनता का नहीं रुकेगा कोई काम, बता दें आम आदमी पार्टी के विधायक होने के साथ ही अमानतुल्लाह दिल्ली वक्फ बोर्ड के भी रहे चुके हैं अध्यक्ष, अमानतुल्लाह के अध्यक्ष रहते हुए हुई थीं 32 भर्तियां, जिनको लेकर विधायक पर सरकारी गाइडलाइन्स को ताक पर रखकर काम करने के लगे आरोप, अमानतुल्लाह पर बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर देने के भी लग चुके हैं आरोप, बीते साल 10 अक्टूबर को भी ईडी ने अमानतुल्लाह के घर रेड कर कई घंटे तक की थी पूछताछ और जांच

Google search engine