Politalks.News/Rajasthan. कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के विभिन्न निकायों के कुछ वार्डों में उपचुनाव की घोषणा कर दी है. आयोग ने सोमवार को प्रदेश की अलग-अलग नगर पालिकाओं में खाली पड़े वार्डो में 26 जुलाई वोटिंग का ऐलान किया है. राज्य के 9 जिलों की 16 नगरीय निकायों के कुल 18 वार्डो में उपचुनाव कराए जाएंगे. इनमें 2 नगर पालिकाओं में वार्ड पार्षद के बाद पालिका के अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होंगे. इनमें हनुमानगढ़ जिले की भादरा और चूरू जिले की रतननगर पालिका शामिल हैं.
26 जुलाई को होने वाली वोटिंग के लिए 12 से भरे जाएंगे नामांकन
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी नगर पालिकाओं में उपचुनाव के लिए 12 जुलाई से नामांकन भरे जाएंगे, जिसकी आखिरी तारीख 16 जुलाई है. जरूरत होने पर इन निकायों में 26 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी. वोटिंग का रिजल्ट 28 जुलाई को आएगा. भादरा और रतननगर में 29 जुलाई को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नामांकन करेंगे और 30 जुलाई नामांकन की अंतिम तिथि होगी. 5 अगस्त को जरूरत होने पर अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग कराई जाएगी और उसी दिन देर शाम तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर चंदे को लेकर डोटासरा ने लगाए घोटाले के आरोप तो बोले राठौड़- पेट में मरोड़े किसी ओर बात के
आपको बता दें राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 28 और नगर निगम भरतपुर के वार्ड 4 में पार्षद के लिए चुनाव कराया जाएगा. इसके अलावा, अजमेर की किशनगढ़ पालिका के वार्ड संख्या 46, चूरू जिले की रतननगर के वार्ड 6, सुजानगढ़ के वार्ड सं. 50, छापर के वार्ड सं. 24, हनुमानगढ़ जिले की नोहर पालिका के वार्ड 36 व 37 और भादरा के 12 व 35 नंबर वार्ड में चुनाव होगा. इसी तरह, झालावाड़ जिले की झालावाड़ पालिका के वार्ड 8, पिड़ावा नगर पालिका के वार्ड 19, झुंझुनूं पालिका के वार्ड 52, खेतड़ी के वार्ड 20, डीडवाना के वार्ड 6, प्रतापगढ़ नगर पालिका के वार्ड 23, पाली के सुमेरपुर पालिका के वार्ड 33 और सादड़ी पालिका के वार्ड संख्या 10 में उपचुनाव करवाया जाएगा.