नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच अब नहीं रहे हैं मधुर संबंध, बीते रोज रविवार को जोधपुर में हुए एक निजी कार्यक्रम के दौरान मिले इसके संकेत, जोधपुर जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नेता केआर डूकिया के गृह प्रवेश पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान घटा एक रोचक वाक्या, कार्यक्रम में रालोपा सुप्रीमो के पहुंचने के बाद आने वाले थे जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, इसके लिए मंच पर जब हुई घोषणा कि कुछ देर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आने वाले हैं, तो इस पर वहां पहले से बैठे सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उससे पहले हम निकलने वाले हैं और आगे की तैयारी करने वाले हैं 2023-24 की. सांसद बेनीवाल की बातें सुनकर वहां बैठे लोगों ने जमकर लगाए ठहाके, हालांकि इस वाकये ने दोनों दिग्गज़ों के बीच के सम्बन्धों की खोलकर रख दी है पोल