हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट में दिए राहुल गांधी के एक बयान पर गरमा गई है सियासत, विदेश जाकर देश के अंदरूनी मामलों को उठाने पर विरोधियों के निशाने पर आए राहुल गांधी, इसी कड़ी में राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने भी राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी करते हुए झक्की और सिरफिरा तक कह दिया, भारतीय संसद में विपक्ष के माइक बंद कर दिए जाने वाले राहुल के बयान पर अनिरुद्ध सिंह ने कमेंट करते हुए ट्वीट किया- वह हो गया है झक्की-सिरफिरा, जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का करता है अपमान, शायद वह इटली को मानता है अपनी मातृभूमि, वहीं राहुल गांधी को इटालियन बताने पर कई यूजर्स ने उठाए सवाल तो अनिरुद्ध ने आगे लिखा- इटली के माफिया हड़प रहे हैं भारत में जमीन,’ हालांकि, अपने बेटे अनिरुद्ध के किसी भी कमेंट पर विश्वेंद्र सिंह ने पिछले करीब तीन साल में कोई कमेंट करना छोड़ दिया है, 2021 में अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट करके विश्वेंद्र सिंह पर मां के प्रति हिंसक होने, शराबी होने जैसे लगाए थे कई गंभीर आरोप, वहीं विश्ववेंद्र सिंह भले ही अब गहलोत कैंप के माने जाते हैं, लेकिन उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह हैं कट्टर सचिन पायलट के समर्थंक, पायलट को सीएम बनाने की करते रहे हैं मांग, सचिन पायलट को सार्वजनिक रूप से मामा बोलने वाले अनिरुद्ध ने अपने ट्वीटर बायो में भी राजस्थान के मुद्दों पर खुद को सचिन पायलट स्कूल ऑफ थॉट का बताते हैं समर्थक