anrdeg
anrdeg

राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे विश्वेन्द्र सिंह के बेटे ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप, पूर्व राजपरिवार के विवाद के लिए पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताया जिम्मेदार, पूर्व सांसद दिव्या सिंह और अनिरुद्ध सिंह ने अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- गहलोत साहब ने आग में हमारे पारिवारिक झगड़े में घी डालने का किया काम, साथ ही पूछा कि अशोक गहलोत ने मोती महल की सुरक्षा क्यों हटाई थी? गहलोत ने हमारे जख्मों पर नमक डालने का किया काम, गहलोत के इशारे पर हमारे कॉल किए गए रिकार्ड, मोती महल पर लगे सुरक्षा गार्ड को भी हटाया गया, गहलोत के शासन काल में हमारे पास आते थे धमकी भरे फोन, हमने ढाई साल पहले भरतपुर एसपी को भी इस बारे में पत्र लिखकर की थी शिकायत, गहलोत ने ही मोती महल के बाहर सौंदर्यकरण के कामों को रोका, मोती महल से जब सुरक्षा गार्ड को हटाया तो हमने गहलोत से मिलने के लिए कई बार मांगा समय, लेकिन मुलाकात का नहीं मिला समय, आखिर समझ नहीं आ रहा कि गहलोत साहब हमारे पर्सनल झगड़े में क्यों पड़े?

Leave a Reply