जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के अनिल चोपड़ा हारे, 1615 वोटों के मामूली अंतर से जीते बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह, अनिल चोपड़ा समर्थकों का रिकाउंटिंग की मांग को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में हंगामा, कॉमर्स कॉलेज में अनिल चोपड़ा और समर्थकों ने किया घेराव, पुलिस बल कर रहा नियंत्रण की कोशिश, निरस्त मतों को लेकर चोपड़ा ने जताई आपत्ति, ETPBS के करीब 1800, EVM के 935 और पोस्टल बैलट के 1240 वोट रिजेक्ट करने की जानकारी आ रही सामने, अनिल चोपड़ा ने दी है राव राजेंद्र सिंह को कड़ी टक्कर, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं चोपड़ा, 2004 में जीता था यूनिवर्सिटी से चुनाव, सचिन पायलट को आदर्श मानते हैं अनिल चोपड़ा