असम में इंडियन यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निकाला पार्टी से, अंगकिता ने कुछ दिन पहले भारतीय राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर लगाए थे उत्पीड़न के आरोप, पार्टी ने उनको निष्कासित करने के पीछे की वजह उनका पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना बताया, अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास बीवी के साथ ही सचिव प्रभारी वर्धन यादव पर भी उत्पीड़न का लगाया था आरोप, अंगकिता ने कहा था कि- वर्धन यादव को पता नहीं है कि महिलाओं का कैसे किया जाता है सम्मान, वह मुझे डॉ दत्ता या अध्यक्ष नहीं बल्कि ‘ए लड़की’ कहकर करते हैं संबोधित, श्रीनिवास और वर्धन ने रायपुर पूर्ण सत्र के दौरान उनसे पूछा ‘ए लड़की, क्या पीता है तुम, वोडका पीता है?, आगे अंगकिता दत्ता ने कहा था कि मैंने इसकी शिकायत पार्टी आलाकमान को भी की, लेकिन अभी तक न ही इस मामले में कोई कार्रवाई की गई और न कोई बनी है जांच समिति, आगे अंगकिता दत्ता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- श्रीनिवास और वर्धन यादव जैसे लोगों ने पार्टी को कर दिया है नष्ट, उन्होंने राज्य की राजनीति को बर्बाद करने का किया है काम