Breaking News: तेलंगाना की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की प्रमुख वाईएस शर्मिला को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाईएस शर्मिला ने मंगलवार दोपहर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के सरकारी आवास परिसर कार्यालय की ओर से निकला था मार्च, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया था, वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की हैं बहन, वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस कार्यकर्ताओं के उन पर और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित हमले के विरोध में निकाला था मार्च, वाईएसआर तेलंगाना पार्टी प्रमुख ने सोमवार को उनकी ‘प्रजा प्रस्थानम’ नामक राज्यव्यापी पदयात्रा के दौरान वारंगल जिले में कथित हमले की की थी निंदा, वहीं टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में दिखा कि वह मार्च के दौरान एक वाहन जिसकी खिड़की के शीशे हो गए थे क्षतिग्रस्त उसी वहां में सवार होकर उसे चला रही हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, शर्मिला ने जब वाहन से बाहर आने से किया मना तो पुलिस क्रेन लेकर आई और वाहन को उठाकर ले गई जबकि वह वाहन में ही बैठी रहीं, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में किया पेश