राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने सीएम गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान, टिकट को लेकर सामने आ रही बातों पर सचिन पायलट ने दिया बयान, वहीं पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को लेकर कहा- मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि हमारे बीच की बन चुकी है प्यार-मोहब्बत मिसाल, आगे सचिन पायलट ने सीएम फेस पर कहा- सभी मिलकर तय करेंगे कि कौन बनेगा सीएम, याद दिला दें कल दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत ने की थी प्रेस वार्ता, इस दौरान सचिन पायलट से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा था कि हम है एकजुट, उनके साथ जो लोग गए थे उनके करीब करीब सभी के टिकट है फाइनल, एक भी टिकट पर मैंने नहीं किया है ऑब्जेक्शन, इस पर आप अंदाजा लगा सकते हो कि हम हैं एक साथ



























