राजथान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को किया गया रिश्वत देने का प्रयास, मंत्री ने दिया ये बयान

madan dilawar
madan dilawar

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावरको किया गया रिश्वत देने का प्रयास,5000 रुपए की दी गई रिश्वत, मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग का कार्मिक पहुंचा था आज मंत्री के यहां जनसुनवाई में, पाठ्यक्रम कमिटी में शामिल करने की मांग की, इस मामले को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने कहा-बांसवाड़ा जिले के उच्च प्राथमिक गुड़ा के अध्यापक चंद्रकांत वैष्णव ने दी रिश्वत, बायोडाटा, मिठाई का डिब्बा और लिफाफा दिया, मैं रामगढ़ बांध जाने के लिए तैयार हो रहा था, तभी कर्मचारी लिफाफा लेकर दौड़कर आया, पुलिस को सूचित कर दिया है, साथ ही शिक्षक को निलंबित कर दिया है

Google search engine