कोलकाता में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कल किए गए रोड शो के दौरान भड़की हिंसा में हुए उत्पात की आग तो शायद ठंड़ी नहीं हुई लेकिन अब इस मामले पर टीएमसी और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए वीडियो-वीडियो का खेल रही हैं. दोनों पार्टियों ने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए इन्हें सबूतों के तौर पर पेश किया है और हिंसा की वजह एक-दूसरे पर मढ़ दिया. बात दें, मंगलवार शाम को कोलकाता में अमित शाह के एक रोड शो में टीएमसी और बीजेपी समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए थे. हिंसा भड़कती देख रोड शो को रद्द कर दिया गया.
इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने तीन वीडियो अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से शेयर किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि कैसे अमित शाह के रोड शो के दौरान बीजेपी के गुंडे उत्पात मचा रहे हैं.
#Video #1 Evidence of what BJP goons did at Amit Shah’s road show in #Kolkata #Vidyasagar pic.twitter.com/TrQnF8KYdH
— Derek O’Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) May 15, 2019
पहले वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी की कुछ गाड़ियां सड़क से गुजर रही हैं और भगवा रंग की कमीज पहने कुछ लोग जिनके हाथ में बीजेपी का झंडा और सिर पर भगवा साफा बंधा है, सड़क किनारे खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनमें से कुछ के हाथ में डंडे हैं तो कुछ पत्थर फेंकते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं लोगों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को आग के हवाले भी किया है.
#Video #2 more evidence of what BJP goons did at Amit Shah’s road show in #Kolkata #Vidyasagar pic.twitter.com/8dg13fLVKS
— Derek O’Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) May 15, 2019
दूसरे वीडियो में यही लोग जलते हुए वाहन के करीब खड़े दूसरे वाहनों को निशाना बना रहे हैं. तीसरे वीडियो में भीड़ का उत्पात दिखाया गया है. तीनों वीडियो को सबूत के तौर पर पेश करते हुए डेरेक ओब्रायन ने हिंसा के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.
Video evidence that clearly establishes that TMC goons disrupted BJP President Amit Shah’s roadshow just when it was crossing the Calcutta University gate. Police, perhaps on instruction from the CM, remained a mute spectator… #SaveBengalSaveDemocracy pic.twitter.com/cpx4DRIdcP
— Chowkidar Amit Malviya (@amitmalviya) May 15, 2019
वहीं बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर अमित शाह के रोड शो में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हिंसा फैलाने का आरोप जड़ दिया. वीडियो जारी करते हुए उन्होंने ट्वीट किया है कि टीएमसी समर्थकों ने अमित शाह के रोड शो में व्यवधान पैदा किया जिससे हालात बिगड़ते चले गए. बीजेपी ने ममता सरकार पर यह आरोप भी लगाया है कि टीएमसी गुंड़ों के सामने पुलिस भी खामोश खड़ी रही.
Mamata Banerjee ordered a midnight crack down on several BJP leaders in Kolkata, who were picked up in the middle of night, without due process of law being followed. Tajinder Bagga and several others are now in TMC’s illegal detention. #SaveBengalSaveDemocracy #FreeTajinderBagga
— Chowkidar Amit Malviya (@amitmalviya) May 15, 2019
मालवीय ने ट्वीट कर यह आरोप भी लगाया है कि ममता बनर्जी ने देर रात बीजेपी नेताओं की धरपकड़ के आदेश दिया जिसके चलते कोलकाता में कई नेताओं को रात को ही उठा लिया गया है. इनमें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के अलावा कई ऐसे नेता हैं जो अभी टीएमसी की गैरकानूनी हिरासत में हैं.
बीजेपी के बयानों पर जवाब देते हुए ममता ने कहा, ‘मोदी-शाह दोनों बीजेपी के गुंडे हैं. तुम लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं यहां शांत बैठी हूं. वरना तो एक सेकेंड में दिल्ली में बीजेपी दफ्तर और तुम्हारे घरों पर कब्जा कर सकती हूं.’ ममता बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अमित शाह क्या भगवान हैं, जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता है? इसी उठा-पटक को हवा देते हुए ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में पदयात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है.
Kolkata police has arrested @TajinderBagga at 3:00 am
His fault?
Tried to save democracy in Bengal#FreeTajinderBagga pic.twitter.com/3HUdh9nAGY— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 15, 2019
पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर तेजेंद्र बग्गा की एक फोटो अपने ट्वीटर हैंडल से साझा की है.