polialks.news

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. अपने जम्मु-कश्मीर दौरे के दौरान अमित शाह अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे. वहीं अमित शाह सुरक्षा के मसले पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के अलावा सुरक्षाबलों के अधिकारी और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी शामिल होंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. अमित शाह के तय कार्यक्रम के अनुसार जम्मु-कश्मीर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रवीन्द्र रैना के नेतृत्व में पार्टी के नेता विभिन्न मसलों को लेकर अमित शाह के मुलाकात करेंगे.

निर्वाचित सरपंचों व पंचों का प्रतिनिधिमंडल भी अमित शाह से मुलाकात करेगा. सरपंच प्रतिनिधिमंडल अमित शाह के समक्ष अपनी मांग रखेगा और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करेगा. अमित शाह का अमरनाथ की पवित्र गुफा में दर्शन करने का भी कार्यक्रम तय है. शाह 27 जून को अमरनाथ गुफा के दर्शन करेंगे.

Leave a Reply